भारत के ख़िलाफ़ अनाप शनाप बोलनेवाले इमरान को न्यायपालिका ने लगाई फटकार
22 Nov 2019
962
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान जहां अपनी ही समस्याओं के साथ उलझा है वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान के दिन भी ठीक नहीं चल रहे हैं. गौरतलब है कि भारत के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी के बाद अब वह घरेलू मोर्चे पर भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उन्हें नहीं करनी चाहिए. खासकर न्यायपालिका के संदर्भ में ऐसी ही कटाक्ष भरी टिप्पणियों को लेकर उन्हें न्यायपालिका ने फटकार लगाते हुए संयम बरतने को कहा है. इसके साथ ही न्यायपालिका ने चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने संयम से काम नहीं लिया तो उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई भी की जा सकती है. पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा ने प्रधानमंत्री इमरान खान को न्यायालय के खिलाफ उनकी हालिया टिप्पणियों को लेकर नसीहत दी है. चीफ जस्टिस ने पाक पीएम से बयान देते समय सावधानी बरतने और कटाक्ष नहीं करने के लिए कहा है. दरअसल, लाहौर उच्च न्यायालय ने इमरान खान सरकार की 700 करोड़ रुपये का बॉन्ड भरने की शर्त को दरकिनार कर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इलाज कराने के लिये विदेश जाने की अनुमति दे दी थी. इसे लेकर सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद सामने आए.