शक्तिशाली भूकंप से अल्बानिया में नौ की मौत, 600 घायल
26 Nov 2019
945
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कुदरत की मार के सामने आज भी इंसान बेबस है. गौरतलब है कि अल्बानियाई में मंगलवार को आये भूकंप में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 600 से अधिक लोग घायल हो गए. अब बचावकर्मी बची हुई नावों की तलाश में मलबे की खुदाई कर रहे हैं. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र के अनुसार राजधानी तिराना से कुछ दूरी पर इस भूकंप का केंद्र था. इस भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई गई है.समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार तिराना में घबराए लोग सड़कों पर भाग गए और इस दौरान अंधेरे में कई लोग घायलो गए. सबसे ज्यादा नुकसान तटीय शहर डुरेस के आसपास हुआ है. पास के शहर थुमने में तीन शवों को मलबे से निकाला गाय है. पास के शहर कुर्बिन में एक शख्स की इमारत से कूदने के बाद मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि 600 से अधिक लोगों को अस्पतालों में प्राथमिक के लिए भर्ती किया गया है