जापान के पूर्व पीएम यासुहिरो नाकासोन का निधन

 29 Nov 2019  884
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री यासुहिरो नाकासोन का 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया. यह जानकारी शुक्रवार को सूत्रों ने दी. नाकासोन ने नवंबर 1982 से नवंबर 1987 तक जापान के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा दी. सूत्रों के अनुसार, जापान के रक्षा प्रावधानों के विस्तार के समर्थन के लिए पहचाने जाने वाले राजनेता, नाकसोन का शुक्रवार स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे के ठीक बाद टोक्यो के एक अस्पताल में निधन हो गया.राजनीति में एक मजबूत व्यक्ति के रूप में माने जाने वाले पूर्व जापानी नेता को कूटनीति के मामले में, 1980 के दशक के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के साथ करीबी संबंधों के लिए जाना जाता है. अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने जापान के राष्ट्रीय रेलवे प्रणाली के निजीकरण की दिशा में काम किया. 1918 में गुनमा प्रांत के तकासाकी शहर में जन्मे, नाकासोन ने 1947 में राजनीति में प्रवेश किया, जापान के प्रतिनिधि सभा या संसद के निचले सदन में एक सीट हासिल की, और लगातार 20 चुनावों में जीत दर्ज कर सीट पर काबिज रहे.