इंग्लैंड में पुलिस का एक घोड़ा चाय पीकर ही काम करता है
30 Nov 2019
1192
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चाय जहां सुस्ती दूर करने का काम करती है वहीं मेहमाननवाज़ी में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. पर एक ऐसा घोडा है जो पुलिस दल का हिस्सा है उसे सबसे पहले चाय पिलानी होती है उसके बाद ही वह अपने काम पर लगता है. गौरतलब है कि ऐसा एक घोड़ा है इंग्लैंड के मर्सेसाइड में. यह पुलिस का घोड़ा है और इसकी उम्र 20 साल है. पुलिस विभाग में यह पिछले 15 साल से काम कर रहा है. यह चाय का एडिक्ट है. यह तब तक अपने अस्तबल से बाहर नहीं निकलता, जब तक इसे एक बड़े मग में चाय नहीं दी जाती. चाय में भी यह मसाला टी पीना ज्यादा पसंद करता है. जेक नाम के इस घोड़े की चाय कुछ खास ही होती है. यह स्किम्ड मिल्क में बनी चाय पीना पसंद करता है. इसके लिए बनाई जाने वाली चाय में दो चम्मच से ज्यादा चीनी नहीं होनी चाहिए. मर्सेसाइड पुलिस माउंटेड सेक्शन मैनेजर और ट्रेनर लिंडसे गेवन का कहना है कि इसकी चाय तैयार करने में कोई कमी रह जाती है तो फिर यह चाय नहीं पीता. इसके लिए दोबारा चाय बनानी पड़ती है. लिंडसे का कहना है कि जब आप मग हाथ में लेकर इसके अस्तबल में जाएंगे तो यह काफी खुश हो जाता है और अपने दोनों अगले पैरों को उठा देता है. यह चाय के मग की तरफ तुरंत मुंह बढ़ा देता है.