बॉडी पर आग लगाकर किया जाता है चीन में इलाज

 02 Dec 2019  1107

संवाददाता/in24 न्यूज़  
दुनिया में हर कोई पेट पालने के लिए मेहनत करता है. मगर चीन में एक ऐसी चिकित्सा प्रणाली भी है किसके तहत मरीज़ के पेट पर आग लगाकर उसका इलाज किया जाता है. गौरतलब है कि इसे फायर थेरेपी कहते हैं. इस जगह पर पिछले 100 सालों से ज्यादा फायर फायर थेरेपी से लोगों का इलाज किया जा रहा है. झांग फेंगाओं आग की इस विधि से लोगों का इलाज करते हैं और उन्हें इसी काम के लिए जाना जाता है. अवसाद, तनाव, बांझपन और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का यह अपनी इसी थेरेपी से इलाज करते हैं. झांग फेंगाओं इस अनोखे तरीके को वह बीजिंग के एक छोटे से अपार्टमेंट में अपनाते हैं और वहीं पर ही लोगों का इलाज भी करते हैं. खबरों की मानें तो वह जड़ी-बूटियों का लेप वह मरीज की पीठ पर पहले लगाते हैं और उसके बाद वह उस पर तौलिया डाला जाता है. उसके बाद उस पर पानी और अल्कोहल डालकर मरीज के शरीर पर आग लगा दी जाती है. इस तरह से इस थेरेपी से लोगों का इलाज किया जाता है.