ब्राजील की भगदड़ में नौ लोगों की मौत

 02 Dec 2019  1098

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
जब ज़्यादा भीड़ हो और उसमें भगदड़ मच जाए तो अनहोनी होकर रहती है. ब्राजील में इसी तर्ज़ पर भगदड़ में नौ लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि ब्राजील के साओ पाउलो शहर में एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. प्रशासन ने इस घटना की जानकारी दी. यह दुर्घटना रविवार को पराइसोपोलिस में एक फंक डांस पार्टी में घटी. पार्टी में लगभग पांच हज़ार लोग थे, तभी पुलिस दो संदिग्धों का पीछा करते हुए वहां पहुंच गई. पुलिस पर गोलीबारी करने के बाद ये लोग कार्यक्रम की भीड़ में शामिल हो गए थे. भीड़ ने पुलिस पर टूटी बोतलें और पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने प्रतिक्रिया में आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे वहां भगदड़ मच गई और इसमें नौ लोगों की मौत हो गई.