फिनलैंड की सना मरीन बनीं सबसे युवा पीएम
09 Dec 2019
936
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरी दुनिया विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहती है. इसमें अनुभवी लोगों की महत्ता बढ़ती रहती है. मगर फिनलैंड में सना मरीन विश्व की सबसे युवा प्रधानमत्री बन गई हैं. गौरतलब है कि फिनलैंड में सोशल डेमोक्रेट पार्टी की 34 वर्षीय सना मरीन प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने देश के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. खास बात यह है कि वह दुनिया की सबसे युवा राष्ट्र अध्यक्ष भी बन गई हैं. 34 साल की सना देश की पूर्व परिवहन मंत्री रह चुकी हैं. सना ने निवर्तमान नेता एंटी रिने की जगह ली है. दरअसल, रिने ने डाक हड़ताल से निपटने के तरीकों को लेकर पार्टी का विश्वास खो दिया था, इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और सना को उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए चुना. रविवार को मतदान में सना को चुना गया. बता दें कि सना फिनलैंड के इतिहास की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. इसी साल अप्रैल में आम चुनाव हुए थे. जिसमें सोशल डेमोक्रेट पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. तब रिने को उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए चुना था.