नेपाल में जबरदस्त बम धमाका, एक पुलिस कर्मी समेत तीन की मौत

 14 Dec 2019  956
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
नेपाल में एक बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक दक्षिणी नेपाल के धनुषा जिले में शुक्रवार देर रात हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है. विस्फोट में मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी और दो नागरिक शामिल हैं. नेपाल पुलिस ने बताया कि महेंद्रनगर शहर में आधी रात के बाद हुए विस्फोट में एक अन्य पुलिस अधिकारी, मकान मालिक का एक बेटा और एक बेटी घायल भी हुए हैं। मकान मालिक का एक मेडिकल स्टोर था। उन्होंने बताया कि मकान मालिक ने घर के प्रवेश द्वार पर एक संदिग्ध उपकरण देखा था, जिसके बाद उसने पुलिस को बुलाया। अधिकारी उसकी जांच कर ही रहे थे कि वह फट गया।अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। हमले की किसी ने जिम्मेदारी भी नहीं ली है। यह शहर राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित है. वहीं अभी तक इस बम धमाके के कारण का भी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.थंग सॉन्ग होंग पुलिस स्टेशन के उप अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल सुबन अथिसेट ने एफे न्यूज को बताया, पहले के दो धमाके सुबह सात बजे के आसपास सरकारी कार्यालय परिसर के बिल्डिंग बी और चेंग वाटाना रोड पर स्थित रॉयल थाई सशस्त्र बल के मुख्यालय के पास हुए. इसके ठीक एक घंटे बाद रामा 9 रोड पर एक और धमाका हुआ जिसमें दो महिलाएं घायल हो गई हैं. पुलिस ने एफे न्यूज को बताया कि यह घर में निर्मित बम था और उनका ऐसा मानना है कि इसे पास के एक तकनीकि संस्थान के छात्रों ने लगाया था।