पाकिस्तान में सुनाई गई परवेज़ मुशर्रफ़ को फांसी की सजा

 17 Dec 2019  801

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
परवेज़ मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में पाकिस्तान की अदालत ने फांसी की सज़ा तय की है. गौरतलब है कि पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गई है. पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत ने मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई है. परवेज मुशर्रफ पर 3 नवंबर, 2007 को आपातकाल की स्थिति के लिए दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद मुशर्रफ को 31 मार्च, 2014 को दोषी ठहराया गया था. फिलहाल, परवेज मुशर्रफ अभी दुबई में हैं. उन्हें फांसी के लिए पाकिस्तान लाने की कवायद की जाएगी. 76 वर्षीय मुशर्रफ को पिछले सप्ताह विशेष अदालत ने बयान रिकॉर्ड कराने के लिए कहा था. तब मुशर्रफ ने दुबई से समर्थकों के लिए संदेश जारी करते हुए कहा था कि वह काफी बीमार हैं और पाकिस्तान आकर बयान नहीं रिकॉर्ड कर सकते. बताया जा रहा है कि मुशर्रफ एक दुर्लभ किस्म की बीमारी अमिलॉइडोसिस से पीड़ित हैं. इस बीमारी में बची हुई प्रोटीन शरीर के अंगों में जमा होने लगती है.