पश्चिम अफ्रीका में दोस्त की बीवी को चुराकर की जाती है शादी

 17 Dec 2019  1276

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कहा जाता है कि शादी जन्म-जन्मांतर का बंधन होता है. यह भी सच है कि दुनिया के हर देश में शादी से जुड़ी अलग-अलग रीति रिवाज होते हैं. कुछ देशों में तो शादी के जुड़ी ऐसी मान्यताएं हैं जिनके बारे में आप आजतक नहीं जानते होंगे. पश्चिम अफ्रीका के अलग-अलग देशों में भी इसी तरह के रीति रिवाज हैं. इसी में से एक ऐसा ही रिवाज है जिसमें लोग एक-दूसरे की बीवियों की चोरी करते हैं. उसके बाद लोग उनके साथ शादी करते हैं. दरअसल, वोदाब्बे में ऐसी ही एक प्रथा है जिसमें लोग एक दूसरे की बीवी की चोरी करते हैं और उनके साथ विवाह रचाते हैं. इसके लिए वहां एक मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में वोदाब्बे की जनजाति के लोग शामिल होते हैं. उसके बाद लोग एक दूसरे की बीवियों को चुराते हैं. उसके बाद वो इन महिलाओं से शादी करते हैं. बता दें कि इस तरह की शादी इस जनजाति के लोगों की पहचान है. इस रिवाज के मुताबिक, यहां पहली शादी घर वालों की मर्जी से ही होती है, लेकिन दूसरी शादी करने के लिए पुरुषों को किसी की पत्नी को चोरी करनी पड़ती है. इसके लिए हर साल गेरेवोल फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है.