नागरिकता संशोधन कानून का विरोध अब अमेरिका में भी
21 Dec 2019
920
संवाददाता/in24 न्यूज़.
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होने लगा है. गौरतलब है कि अमेरिका में छात्र संगठनों ने शनिवार को भारतीय संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ अमेरिकी कांग्रेस को एक पत्र लिखा है. छात्रों ने नागरिकता कानून को अवैध और असंवैधानिक बताया है. उनका कहना है कि कानून में धार्मिक भेदभाव किया गया है. छात्रों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का भी अनुरोध किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले कुछ छात्र संगठनों में येल कॉलेज साऊथ एशियन सोसाइटी, कोलंबिया विश्वविद्यालय साऊथ एशियन संगठन, सिख एट येल यूनिवर्सिटी, ब्राउन विश्वविद्यालय मुस्लिम छात्र संघ शामिल हैं. हालांकि हार्वर्ड कॉलेज साउथ एशियन एसोसिएशन और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के एशियन अमेरिकन स्टूडेंट्स एसोसिएशन जैसे संगठनों के कुछ सदस्यों ने पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए.