ताइवान वायु सेना के कमांडर सहित आठ की मौत
02 Jan 2020
800
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज सुबह आइसलैंड के उत्तरी हिस्से में एक पहाड़ी इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ताइवान के सैन्य प्रमुख शेन यी-मिंग की मौत हो गई. ब्लैक हॉक चॉपर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर कम से कम सात अन्य लोग भी मारे गए हैं. दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार ताइवान वायु सेना के कमांडर हिसुंग होउ-ची ने इन मौतों की पुष्टि की है. रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में पोलिटिकल वारफेयर ब्यूरो के उप निदेशक यू चिन-वेन और त्रिशंकु हंग-चिन भी शामिल थे. दुर्घटना में एक लेफ्टिनेंट कर्नल, एक कप्तान की भी मौत हो गई है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटना स्थान की पहचान कर ली गई है और दो ब्लैक हॉक्स और लगभग 80 सैन्य अधिकारियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. न्यू ताइपे काउंटी के वुलई जिले में बचाव दल को भी भेजा गया है. रिपोर्ट के अनुसार विमान में 13 कर्मी सवार थे.