ब्राजील में सड़क पर सोये शख्स को ज़िंदा जलाया

 07 Jan 2020  842

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ब्राजील के साओ पाउलो शहर में सड़क किनारे सो रहे एक शख्स को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 39 साल का एक शख्स रात में सड़क किनारे गत्ते को बिछाकर सो रहा था. इसी बीच एक अज्ञात ने उसपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और आग लगा दिया. बाद में 70 फीसदी तक झुलसे शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. एक खबर के मुताबिक, मरने वाले शख्स की पहचान कार्लोस रॉबर्टो के तौर पर हुई है. बेघर कार्लोस इधर-उधर काम कर किसी तरह अपना गुजारा करता था. रात में सड़क किनारे फुटपाथ पर ही सो जाता था. उसे जिंदा जलाने की घटना सोमवार आधी रात की है. सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों में कार्लोस रॉबर्टो को जिंदा जलाने की घटना कैद हुई है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स (कार्लोस रॉबर्टो) सड़क किनारे गत्ता बिछाकर सो रहा है. कुछ देर बाद वहां एक व्यक्ति आता है और गत्ते के चारो तरफ कोई लिक्विड डालता है. फिर लाइटर से आग लगा देता है. आग लगते ही तेज धमाके की आवाज होती है. इस दौरान आग लगाने वाला शख्स वहां से भाग जाता है. टैटूपे म्युनिसिपल हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, कार्लोस को सेकंड और थर्ड डिग्री की चोटें आई थीं. उसके पैर, हाथ और पीठ 70 फीसदी जल चुके थे. ऐसे में उसका बचना मुश्किल था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.