इराक में अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरान ने किया हमला
08 Jan 2020
1228
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इराक में अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरान ने हमला करके यह संकेत दिया है कि कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लिया गया है. गौरतलब है कि अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य बेस पर मिसाइल से हमला बोल दिया है. ईरान ने बुधवार को इराक में अमेरिका के अल-असद एयरबेस पर कई रॉकेट दागे हैं. पेंटागन ने बताया है कि ईरान ने एयरबेस पर एक दर्जन से अधिक मिसाइलें दागी हैं. बता दें कि इस एयरबेस पर अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाएं भी तैनात हैं. हालांकि अभी तक अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को इस हमले से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि अमेरिका ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी नागरिक उड़ानों को खाड़ी के साथ इराक और ईरान में प्रतिबंधित कर दिया है. बताया जा रहा है कि ईरान ने अबरिल और अल असद सैन्य बेस पर मिसाइलों से हमला बोला है. ये मिसाइलें सतह से सतह पर मार करती हैं. इस हमले के बाद ईरान ने अमेरिका और अमेरिकी सैनिक को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी भी दी है. अमेरिका ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान की ओर से मिसाइलों के जरिए सैनिकों के ट्रेनिंग बेस पर हमला किया गया है. ईरान के एक टीवी चैनल के मुताबिक, ईरान ने जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए ये कदम उठाया है. ईरान के इस हमले को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक की है. अमेरिकी रक्षा अधिकारी के मुताबिक, लगभग साढ़े पांच बजे इराक में अमेरिकी और गठबंधन सेनाओं के ठिकानों पर एक दर्ज से ज्यादा मिसाइलों से हमला किया गया. पेंटागन ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह हमले में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है.