बगदाद में फिर दागा गया रॉकेट
09 Jan 2020
958
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बगदाद में एक बार फिर रॉकेट दागा गया है. गौरतलब है कि ईरान और अमेरिका के बीत तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इराक में अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरान की ओर से किए गए मिसाइट अटैक के बाद आज बगदाद में फिर से रॉकेट दागे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि जिस जगह रॉकेट दागे गए हैं वहां अमेरिका सहित कई देशों के दूतावास और सरकारी एजेंसियां हैं. और ये जगह ग्रीन जोन में आती है. इस हमले में अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी संसद में आज यानी गुरुवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के साथ युद्ध करने से रोकने के लिए वोटिंग की जाएगी. स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने इस बारे में कहा है कि ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शक्तियों में कटौती को लेकर सदन में गुरुवार को मतदान किया जाएगा.