पाकिस्तानी टिड्डों ने राजस्थान में मचाया आतंक
11 Jan 2020
1338
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान की हैसियत भले ही भारत को तबाह करने की नहीं हो, मगर जब भी उसे मौका मिलता है वह अपनी ओछा हरकत से बाज नहीं आता. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने टिड्डों के जरिये भारत में आतंक मचने की शुरुआत की है. बता दें कि भारत के राजस्थान बार्डर के पास पाकिस्तान के टिड्डों ने किसानों की फसलों पर आतंक मचाया हुया है. ख़बरों के अनुसार, राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और बीकानेर बॉर्डर में खड़ी फसल पर इन दिनों पाकिस्तानों टिड्डों के झुंड खतरा बन रहे हैं. ये टिड्डों के झुंड खड़ी फसलों को चट करने में लगे हैं. बताया जा रहा है कि ये टिड्डे पाकिस्तान से इसलिए भागकर भारत आ रहे हैं क्योंकि पाक अपने क्षेत्र में टिड्डों के प्रजनन को नियंत्रित करने में विफल है. इन टिड्डों का आतंक किसानों को बड़ी नुकसान कर रहा है. इससे एक किसान की मौत की भी खबर सामने आ रही है. राजस्थान के बालोतरा में टिड्डों के हमले के बाद एक किसान की जीरे की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. इससे किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. किसान भगाराम ने अपने 50 बीघा खेत में जीरा लगाया था, भगाराम की जीरे की फसल पर 5-6 जनवरी को पाकिस्तानी टिड्डियों ने हमला कर दिया और उसके फसल को पूरी तरह नुकसान कर दिया. इन टिड्डों को भगाने के बाद जब किसान अपनी फसल बचाने में नाकाम रहा तो तनाव के चलते उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.