दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति की मौत

 18 Jan 2020  2801

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दुनिया में कद काठी कितना महत्त्व रखता है यह किसी व्यक्ति की लंबाई पर भी निर्भर करता है. कुछ लोग अपने कद काठी से अलग पहचान बना लेते हैं. ऐसे ही दुनिया के सबसे छोटे कद के इंसान के रूप में खगेन्द्र थापा ने अपनी अलग पहचान बनाई थी. खबर है कि निमोनिया जैसी बीमारी की चपेट में आने से थापा ज़िंदगी की जंग से हार गए. गौरतलब है कि वही पिछले कुछ समय से निमोनिया से पीड़ित थे. नेपाल के रहने वाले खगेंद्र थापा का नाम दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति का रिकॉर्ड था. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, खगेंद्र थापा मागर के भाई महेश थापा मागर ने उनके निधन की पुष्टि की है. निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महेश थापा ने कहा कि निमोनिया के चलते उनके दिल पर भी असर पड़ा था. खगेंद्र को पोखरा के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनके साथ उनके माता-पिता भी रहते थे. बता दें कि खगेंद्र थापा मागर की लंबाई सिर्फ 67.8 इंच थी. उनका नाम दुनिया के सबसे छोटो इंसान होने के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज किया गया था.