चीन में कोरोना वायरस से 17 लोगों की मौत

 23 Jan 2020  1433

संवाददाता/in24 न्यूज़।

चीन में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है.कोरोना वायरस के कारण पूरा चीन अलर्ट पर है. वहीं वायरस के प्रसार को सीमित करने के लिए चीन ने अपने प्रांत वुहान शहर से बाहर जाने वाली उड़ानों और ट्रेनों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही लोगों को बिना इमरजेंसी शहर नहीं छोड़ने की गाइडलाइन भी जारी की गई है.आपको बता दे कि चीन में कोरोना वायरस के कारण अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और अबतक इस वायरस से संक्रमित 543 लोगों की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है.चीनी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यह बीमारी छुट्टियों के मौसम में और ज्यादा फैल सकती है क्योंकि इस दौरान लाखों लोग स्वदेश या विदेश में यात्रा करते हैं. इस कारण बीमारी के केंद्र वुहान शहर के लोगों को सलाह दी गई है कि वो शहर से बाहर न जाएं. कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो आम सर्दी से लेकर तीव्र श्वसन सिंड्रोम तक की बीमारियों का कारण बनता है.डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोन वायरस के सामान्य लक्षणों में बुखार,खांसी,सांस की तकलीफ और सांस लेने में तकलीफ जैसे श्वसन लक्षण शामिल हैं..