दस साल का पिता और 13 साल की मां

 25 Jan 2020  786

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दुनिया में कभी भी कुछ भी आश्चर्यजनक हो सकता है. मेडिकल साइंस कहता है कि कोई दस साल का लड़का पिता बनने लायक नहीं होता, वहीं एक 13 साल की लड़की भी मां नहीं बन सकती. लेकिन रूस के एक शहर में मेडिकल साइंस के इसी दावे को चुनौती मिली है. यहां एक ही स्कूल में पढऩे वाले दो बच्चों के बीच प्यार हुआ और अब वो माता-पिता बनने वाले हैं. शुरू में जब यह खबर सामने आई तो डॉक्टरों ने इसे मानने से इनकार कर दिया लेकिन एक स्थानीय डॉक्टर ने पुष्टि की है कि 10 साल का यह लड़का पिता बनने और 13 साल की उसकी प्रेमिका मां बनने वाली है. इस घटना पर जहां दुनिया भर में चर्चा हो रही है वहीं दोनों बच्चों ने अपने परिवार वालों की मंजूरी के बाद टीवी पर आकर अपनी पूरी कहानी बयां की है. माता-पिता बनने जा रहे इन दो बच्चों में लड़का 10 साल का है जिसका नाम इवान है वहीं लड़की दारिया है. दारिया 8 हफ्ते की गर्भवती है और टीवी पर दोनों ने बताया कि एक साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों फिर एक दूसरे को डेट करने लगे. दारिया का कहना है कि उसकी मां उसका पूरा सपोर्ट कर रही है और उनके परिवार वालों को उनके बच्चे का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, जिस शो में यह बच्चे अपनी कहानी सुनाने आए थे उसी में एक्सपर्ट्स के रूप में डॉक्टर्स भी थे और उन्होंने कहा कि इवान पिता नहीं बन सकता क्योंकि वो अब भी बच्चा है. मेडिकल साइंस के अनुसार यह असंभव है. डॉक्टरों के दावे के बाद लोगों ने यह भी सवाल उठाए कि कहीं लड़की का दूसरा कोई पार्टनर तो नहीं जिस पर लड़की ने दावा किया है कि ऐसा कुछ नहीं है और उसके इस दावे पर एक साइकोलॉजिस्ट ने भरोसा भी जताया है. इस मामले के सामने आने के बाद केवल रूस ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बहस छिड़ गई है. खासतौर पर मेडिकल साइंस में यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है क्योंकि ऐसा होना संभव नहीं है. दूसरी तरफ स्थानीय लोग इसे गलत करार दे रहे हैं और परिवार के साथ बच्चों को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.