कोरोना वायरस ने चीन में ली 80 लोगों की जान
27 Jan 2020
991
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चीन में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाकर रख दिया है और इसकी चपेट में आने से तकरीबन 80 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. गौरतलब है कि चीन में फैले कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है. यहां अबतक कोरोना के संक्रमण से 80 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 2,700 से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. चीन ने निकलकर कोरोना अब अन्य देशों में भी पहुंच गया है. जहां भारत के जयपुर में एक शख्स को कोरोना का संदिग्ध मानकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अमेरिका में भी पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सोमवार को चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने घोषणा की कि रविवार तक पूरे देश में नोवल कोरोना वायरस के 2,744 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 461 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पूरे चीन में कोरोना वायरस से अबतक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.