चीन में फंसे भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विशेष विमान दिल्ली पहुंचा

 01 Feb 2020  705

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चीन समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. कोराना के चलते चीन में अबतक 259 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 11,791 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. चीन के वुहान में फंसे भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विशेष विमान आज सुबह दिल्ली पहुंचा. वहीं चीन के वुहान में रह रहे अन्य देशों के लोग भी वापस अपने वतन जाना चाहते हैं, लेकिन वह अभी भी वहीं फंसे हुए हैं. शनिवार सुबह 7.26 बजे एयर इंडिया का विमान बोइंग 747 से 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा. बता दें कि एयर इंडिया के बोइंग 747 जंबो विमान ने शनिवार तड़के वुहान के तियान्हे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. कोरोना वायरस के डर से चीन से भारत लाए गए भारतीयों में ज्यादातर छात्र हैं. सभी को छावला में आईटीबीपी केंद्र में 14 दिनों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. बता दें कि एयर इंडिया के विमान से वह 6 भारतीय नहीं आ पाए हैं जिनका चीनी अधिकारियों ने स्क्रीनिंग की इनका तापमान उच्च पाया गया. इसके चलते चीन ने इन 6 भारतीयों को वापस नहीं भेजा. अब दिल्ली में भी एयरपोर्ट पर चीन से लाए गए भारतीयों की स्क्रीनिंग की जा रही है.