चीन में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 425 हुई

 04 Feb 2020  849

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचाकर रख दिया है. इसी वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या अबतक 425 पहुंच गई है. वहीं 20 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. चीन में संक्रमित के 64 नए मामले भी सामने आए हैं. इसी के साथ पूरे चीन में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 20,400 हो गई है. कोरोना से जूझ रहे चीन में सर्जिकल मास्क के साथ-साथ चिकित्सकीय सामानों की कमी होने लगी है. वुहान में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बनाया गया 1000 बैड का अस्पताल सोमवार को खोल दिया गया. साथ ही इसमें मरीजों का इलाज भी शुरु हो गया है. चीन के एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ झोंग नानशान का कहना है कि ताजा सबूतों के आधार पर कोरोनो वायरस चीन के साथ दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है और ये अगले 10 से 14 दिनों में अपने चरम पर पहुंच सकता है. यानी अब ये कम होने की बजाय तेजी से बढ़ेगा. जो दुनिया के सामने और परेशानी पैदा कर सकता है. इसी बीच चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि बीमारी से निबटने में मदद करने के बजाय वह डर और खौफ का माहौल पैदा कर रहा है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ शुनविंग ने कहा, चीन को अभी सबसे ज्यादा जरूरत सर्जिकल मास्क, संक्रमण से सुरक्षित रखने वाले खास सूट और रंगीन चश्मों की है. चीनी सरकार ने वायरस के चलते बिगड़ते आर्थिक और कूटनीतिक परिस्थितियों के लिए अमेरिका पर निशाना साधा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका मदद करने की बजाय डर और खौफ का माहौल पैदा कर रहा है. बता दें कि व्यापारिक विवादों के चलते चीन और अमेरिका के संबंध पिछले एक साल से ठीक नहीं रहे हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण सामने आने अमेरिका ने चीनी यात्रियों पर प्रतिबंध और चीन में अपने दूतावास के कर्मचारियों की संख्या में कमी कर दी है.