दुनिया भर में कोरोना वायरस के 20,600 से अधिक मामले

 06 Feb 2020  896

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है. दिन-ब-दिन इसकी भयावहता बढ़ती जा रही है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी इसे लेकर गंभीर हो गया है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 20,600 से अधिक इसके मामले सामने आ चुके हैं। अकेले चीन में कोरोना वायरस के 20,471 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 23,214 अन्य लोगों में कोरोना वायरस के होने का संदेह है।कोरोना वायरस के कारण अब तक 425 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें अधिकतर वृद्ध लोग शामिल हैं। कोरोना वायरस से ग्रसित 2788 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि 680 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। डब्ल्यूएचओ ने चीन के बाहर नौ अन्य देशों में कोरोना वायरस के मानव-से-मानव में संक्रमित होने के 27 मामलों की सूची तैयार की है। इस बारे में रिपोर्ट भी आई है. चीन में कोरोना वायरस के 20,471 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।23,214 अन्य लोगों में कोरोना वायरस के होने का संदेह है। कोरोना वायरस के कारण 425 लोगों की हो चुकी है मौत. मरने वालों में अधिकतर वृद्ध लोग शामिल। कोरोना ग्रसित 2788 मरीजों की हालत नाजुक। 680 लोग इस बीमारी से निजात पाकर ठीक हुए. चीन से बाहर 24 देशों में कोरोना वायरस के 176 मामले सामने आये हैं.