कोरोना वायरस से चीन में मरनेवालों की संख्या 722 तक पहुंची 34 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

 08 Feb 2020  799

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक चीन में ही मरनेवालों की संख्या 722 तक पहुंच गई है और 34 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं. कोरोना वायरस ने चीन में हाहाकार मचा रखा है. सबसे बुरे हालात तो वुहान में है. जहां कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चीन में अबतक 722 लोगों के कोरोना वायरस से मरने की खबर है. वहीं 34,546 लोगों में कोरोना के संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना वायरस चीन के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में फैल गया है. भारत में भी कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद वुहान हॉस्पिटल में उस डॉक्टर की मौत हो गई जिसने कोरोना वायरस के बारे में सबसे पहले बताया था. 32 साल का ये डॉक्टर खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया और शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस विषाणु के चलते शुक्रवार को 86 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 81 लोगों की मौत हुबेई प्रांत और उसकी प्रांतीय राजधानी वुहान में हुई है. इसके अलावा हीलॉन्गजियांग में दो, बीजिंग, हेनान आौर गांन्सु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. आयोग के मुताबिक, शुक्रवार को 26 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं मकाउ में 10 और ताइवान में कोरोना वायरस के 16 मामले दर्ज किए गए है.