पीएम मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ चीन की मदद करेंगे
10 Feb 2020
846
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चीन में कोरोना वायरस ने जिस तरह मौत का तांडव मचा रखा है, उससे दुनिया के कई देश आहत हैं. इस गंभीरता को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को मदद दने का भरोसा जताया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 900 के पार जा चुका है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सहायता प्रदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया है. कोरोना वायरस ने चीन में 37,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है. शी को लिखे पत्र में मोदी ने राष्ट्रपति और राष्ट्रपति को इस दुःख की घड़ी में एकजुटता दिखाने की अपील की है. केंद्र सरकार ने ताजा नोटिफिकेशन में सर्जिकल मास्क और दस्ताने को प्रतिबंधित निर्यात वस्तुओं की सूची से हटा दिया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि रविवार को 97 मौतों और घातक संक्रमण के 3,062 नए मामलों की पुष्टि हुई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रविवार को 3,281 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हुबेई में अब तक 630 से अधिक लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा सर्जिकल मास्क, डिस्पोजेबल मास्क और NBR दस्तानों को निर्यात की अनुमति दी गई है. भारतीय फार्मा कंपनियां वस्तुओं की सप्लाई पर करीब से नजर रख रही है. भारतीय फार्मास्युटिकल एलायंस के महासचिव सुदर्शन जैन ने कहा कि केंद्र स्थिति से निपटने के लिए एकीकृत तरीके से काम कर रहा है.