नास्त्रेदमस ने कोरोना वायरस की भविष्यवाणी 465 साल पहले ही कर दी थी
11 Feb 2020
846
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया जानती है कि नास्त्रेदमस सबसे बड़े भविष्यवक्ता थे. कोरोना वायरस से निपटने के लिए किसी प्रभावी दवा या टीके की खोज नहीं की जा सकी है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर कुछ ब्लॉगर्स ने लिखा है कि फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने करीब 465 साल पहले ही कोरोना वायरस के खतरे के बारे में भविष्यवाणी कर दी थी. मार्को मलाकारा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि कोरोना वायरस के संकट के बारे में नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने कहा था कि दुनिया भर में बाढ़, आगजनी और जानलेवा विषाणुओं का खतरा बढ़ेगा, जिसमें हजारों-हजार लोगों की जान जाएगी. एक यूजर ने स्पेनिश भाषा में ट्वीट किया है और लिखा है कि वह महामारी सामने आ चुकी है, जिसके बारे में नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां चौपाइयों के रूप में हैं, जो 15वीं सदी में लिखी गई थीं. ये भविष्यवाणियां पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. एक ऑनलाइन यूजर का दावा है कि नास्त्रेदमस की एक चौपाई 2:53 में शायद कोरोना वायरस का ही जिक्र है. इस चौपाई में कहा गया है कि समुद्र से सटे एक शहर में बड़ी महामारी फैलेगी, जिसके लाखों लोग शिकार होंगे. कहा जा रहा है कि जिस शहर का जिक्र नास्त्रेदमस ने किया है, लगता है वह चीन का वुहान शहर ही है. यहां समुद्री जीवों का कारोबार होता है. चीन के इसी शहर से कोरोना वायरस फैला है. सिर्फ इसी शहर में कोराना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लाखों में है. बता दें कि वायरस फैलने की वजह से वुहान के एक करोड़ से भी ज्यादा लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं. वुहान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का आकलन कर पाना आसान नहीं है. वुहान हुबेई प्रांत का वह शहर है जहां से कोरोना वायरस फैलने की शुरुआत हुई थी.