अब भूटान जाने के लिए देने होंगे रोज़ाना पैसे
12 Feb 2020
896
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत का पड़ोसी देश भूटान अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. खूबसूरती के साथ देश में फ्री-एंट्री होने की वजह से ये देश लोगों का मनपसंद था. लेकिन हालही में भूटान सरकार ने उनके देश में एंट्री करने वालों के लिए शुल्क लागू कर दिया है. जी हां अब भूटान जाने के लिए हर एक यात्री को 1200 रुपये हर दिन भूटान में रहने के लिए देने होंगे. लेकिन ये शुल्क केवल मालदीव, भारतीय और बंगलादेश से आने वाले पर्यटकों को चुकाना होगा. जबकि अन्य देशों के लोगों को 17 हजार रुपये देने होंगे. दरअसल भूटान अपने पर्यावरण को लेकर काफी सजग हो गया है. इसी के चलते यहां की सरकार ज्यादा लोगों का आना न पसंद करते हुए सरकार ने तीनों देशों के यात्रियों पर एसडीएफ लागू करने का फैसला किया है. भूटान घूमने का सबसे बेहतर समय अक्टूबर से नवंबर के महीने का है. क्योंकि इस महीनों में मौसम बेहतरीन होता है . सात, साथ ही न ज्यादा गर्मी और न सर्दी होने पर आप अच्छे से यहां छुट्टियां बिताई जा सकती हैं.