चीन में कोरोना वायरस के डर से लोगों ने घरों से निकलना किया बंद, मृतकों की संख्या 1310
13 Feb 2020
831
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस ने चीन के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इसका आतंक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ कोरोना वायरस ने चीन में हाहाकार मचा दिया है. बुधवार को यहां एक ही दिन में कोरोना के चलते 242 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ यहां कोरोना से करने वालों की संख्या 1310 पहुंच गई है. इसके साथ ही 48,206 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, हुबेई प्रांत में एक दिन में 242 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कोरोना के हजारों नए मामले आने की भी पुष्टि हुई है. वहीं जिनेवामें एक सम्मेलन के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को आधिकारिक तौर पर ‘COVID-19’ नाम दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बताया है. बता दें कि कोरोना वायरस पिछले साल चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान के एक बाजार से फैला था. इस बाजार में जंगली जानवर बेचे जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसेस का कहना है कि करोना को 99 प्रतिशत मामले चीन में है, लेकिन यह पूरे विश्व के लिए एक बड़ा खतरा है. उन्होंने सभी देशों से इस संबंध में किए गए किसी भी शोध की जानकारी साझा करने की अपील भी की है. चीन में कोरोना का खतरा इतना बढ़ गया है कि लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. इसके साथ ही लोग काम पर भी नहीं जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सैकड़ों लोग कोरोना के डर से घर से काम करने को मजबूर हैं. इसके साथ ही स्कूलों, सरकारी विभागों, चिकित्सा सेवाओं और कारोबार से जुड़े लोग घर बैठकर काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते देश के बड़े हिस्से में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिसके चलते लोग यह कदम उठा रहे हैं.