चीन में कई कारखाने बंद, भारत का 13 फीसदी आयात खतरे में

 15 Feb 2020  791

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

कोरोना वायरस के आतंक से चीन की जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के मुताबिक़ चीन की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है. अलीबाबा व्यापारियों का समर्थन करने के लिए विशेष कार्यक्रम चला रहा है, जिसमें शुल्क कम करना और डिलीवरी कर्मियों के लिए सब्सिडी प्रदान करना शामिल है. कोरोनोवायरस ने चीन की अर्थव्यवस्था को तोड़ कर रख दिया है. चीन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 60,000 से अधिक लोगों पर इसकी पुष्टि हो चुकी है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान चीन में कार की बिक्री 22 फीसदी घटकर 1.71 मिलियन यूनिट रह गई है. यह जनवरी महीने में सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन के अनुसार फरवरी में बिक्री 30 फीसदी घट सकती है. चीन में कोरोनावायरस के कारण कई कारखाने बन हुए हैं. चीन का सबसे बड़ा आर्थिक गतिविधि वाला शहर हुबेई प्रांत, जिसका आकार स्वीडन की अर्थव्यवस्था के बराबर है, तीन सप्ताह से बंद है. माना जा रहा है कि यह घटनाक्रम भारत को ही बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. साल 2004-5 के बाद चीन भारत का सबसे बड़ आयात का श्रोत रहा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों की मानें तो 2018-19 में भारत के कुल आयात का 13.7 फीसदी चीन से था. चीनी अर्थव्यवस्था भारत के लिए एक महत्वपूर्ण निर्यात बाजार भी है.