आतंकी मसूद अजहर को पाकिस्तान ने किया गायब
17 Feb 2020
762
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा दें में माहिर है इसलिए उसने आतंकी मसूद अज़हर को गायब कर दिया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान पर फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की बैठक में ब्लैक लिस्ट में जाने का खतरा मंडरा रहा है. खबरों की मानें तो पाकिस्तान ने इससे बचने के लिए एक नया दांव खेला है. पाकिस्तान ने एफएटीएफ को सूचित किया है कि मसूद अजहर और उसका परिवार लापता है. ख़बरों के मुताबिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) प्रमुख मसूद अजहर को वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के प्रतिबंधों से बचने के लिए पाकिस्तान ने गायब किया है. फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद अजहर को प्रतिबंधित कर दिया गया था. एक रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा "वह वर्तमान में रावलपिंडी और इस्लामाबाद सुरक्षित-घरों में रहता है और तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के अधिकारियों से मिल रहा है." संगठन अपने परिवार के सदस्यों की प्रत्यक्ष कमान के तहत धन जुटा रहा है और संचालन कर रहा है. पाकिस्तान पर आतंकवाद पर आतंकवाद पर लगाम लगाने का जबरदस्त दबाव है. कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की किरकिरी हो चुकी है. पाकिस्तान को इसपर लगाम लगाने के लिए वक्त दिया गया था.