चीन में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या पहुंची दो हज़ार के पास

 19 Feb 2020  869

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चीन से निकला कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. अबतक इस जानलेवा कोरोना वायरस से करीब दो हज़ार लोगों की जान जा चुकी है. वहीं हजारों लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. आने वाले दिनों में मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की पूरी संभावना है. चीन सरकार ने बुधवार सुबह जानकारी दी कि अभी तक इस जानलेवा वायरस की वजह से होने वाली मौतों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है. वहीं 70 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं. इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है. वहीं, दूसरी ओर रूस, ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए और स्थिति को गंभीरता से लेते हुए 20 फरवरी से सभी चीनी नागरिकों को अपने क्षेत्र में प्रवेश करने पर बैन लगा दिया है. रूस की उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मामलों की प्रभारी तातियाना गोलिकोवा ने कहा कि रूस की सीमाओं के जरिए चीनी नागरिकों के प्रवेश को 20 फरवरी से निलंबित कर दिया जाएगा." उन्होंने बताया कि ये प्रतिबंध कार्य यात्रा, निजी यात्रा, अध्ययन और पर्यटन के लिए आने वाले यात्रियों पर लागू होगा.