ट्रंप के साथ ताज देखने पीएम मोदी नहीं जाएंगे
22 Feb 2020
790
संवाददाता/in24 न्यूज़.
ताज की ख़ूबसूरती का हर कोई दीवाना है. यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले भारत दौरे पर आने के बाद ताज का भी दीदार करेंगे. पहले खबर थी कि ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ताज देखेंगें, मगर अब खबर है कि वे नहीं जायेंगे. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले सरकार ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि ट्रंप की आगरा विजिट के दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा में ताजमहल देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ नहीं जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति उनकी पत्नी, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर के साथ अमेरिका का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ रहेंगे, जहां 24 फरवरी को राष्ट्रपति ट्रंप और यूएस फर्स्ट लेडी के लिए एक सार्वजनिक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा और 25 फरवरी को आधिकारिक यात्रा की जानकारी दी गई है. अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों के साथ एक कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रपति भारत पहुंचेंगे, अहमदाबाद के बाद राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी प्रधानमंत्री मोदी के साथ ताज का दौरा करेंगे. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में रोड शो करेंगे.