चीन में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 2442 तक
23 Feb 2020
764
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मेडिकल साइंस लाख दावा कर ले कि वह हर बीमारी से लड़ने में सक्षम है, पर जिस तरह कोरोना वायरस से चीन में लोग लगातार मरते जा रहे है, वह निश्चित ही चिंता का विषय है. इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब यह संख्या 2442 तक पहुंच गई है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कहर से पूरा चीन कराह रहा है. कोरोना ने चीन में ही नहीं दुनियाभर के कई देशों में अपनी पकड़ बना ली है. यूरोप भी कोरोना की पकड़ से अछूता नहीं रहा है. इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, कोरोना वायरस का संक्रमण अबतक चीन के बाद दक्षिण कोरिया, भारत, ईरान, इटली, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरातसमेत 28 देशों में फैल चुका है. रविवार को दक्षिण कोरिया में कोरोना के 123 मामले और सामने आए हैं. इसी के साथ ये संख्या बढ़कर 556 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की दक्षिण कोरिया में संख्या 04 पहुंच गई हैं. शनिवार तक दुनियाभर के 28 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. इसी के साथ चीन के बाहर अबतक 1500 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. भारत, ईरान, इटली, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात समेत कई देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं मिस्र में शनिवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया है. जो अफ्रीका के किसी देश में कोरोना का पहला मामला है. शनिवार तक चीन के बाहर किसी देश में कोरोना से मरने वालों की सबसे अधिक संख्या 06 रही जो ईरान में रही है. यहां कोरोना से अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इटली में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से 2 लोगों की मौत की खबर है. चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को 76,936 हो गई. वहीं रविवार तक चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 2,442 लोगों की मौत हो चुकी है.