कोरोना वायरस से चीन में मरनेवालों का आंकड़ा 2471 तक पहुंचा

 24 Feb 2020  800

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पूरी दुनिया में आज कोरोना वायरस का खौफ है. इस खतरनाक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन में अबतक 2471 लोगों की मौत हो चुकी है. वहींं कोरोना का खतरा अब चीन के पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में तेजी से बढ़ रहा है. दक्षिण कोरिया में कोरोना के 161 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ अब ये संख्या 763 हो गई है. वर्ल्डओमीटर डॉट इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अबतक 79,163 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे 23,624 लोग स्वस्थ हो गए हैं. कोरिया के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने जानकारी दी है कि सोमवार सुबह देशभर में कोरोना के 161 और मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ये संख्या बढ़कर 763 हो गई है. नए मिले मामलों में ज्यादातर मामले डेगू शहर में सामने आए हैं. साथ ही दो अन्य लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. इसी के साथ दक्षिण कोरिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या सात हो गई है.