चीन के बाद अब ईरान पहुंचा कोरोना वायरस
25 Feb 2020
813
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चीन में जानलेवा कोरोना वायरस ने सैकड़ों की जान लेने के बाद अब ईरान पहुंच गया है. गौरतलब है कि चीन के वुहान के बाद अब ईरान कोरोना वायरस का केंद्र बनता जा रहा है। यहां के नोवेल में कोरोना वायरस की वजह से 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस घातक बीमारी से 47 लोग संक्रमित हैं। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सईद नामकी ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि ईरान के पास कोरोना वायरस बीमारी से लड़ने के लिए पर्याप्त स्वच्छता संसाधन हैं। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक तौर पर एकत्र होने व खेल कार्यक्रमों से बचने का आग्रह किया। संक्रमित लोग ईरान के शहरों कोम, अरक, रशत, तोनोकाबोन व राजधानी तेहरान से हैं। मध्य पूर्व में कुवैत व बहरीन में सोमवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की गई। वहीं चीन में घातक कोरोना वायरस से 71 और लोगों की मौत के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 2,663 हो गई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इसके 508 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल 77,658 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। उसने बताया कि 71 में से 68 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है, जहां इस वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है।