अमेरिका में सड़क हादसा, तीन भारतीयों की मौत

 27 Feb 2020  754

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अमेरिका के टेक्सास के फ्रिस्को शहर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन भारतीयों की मौत हुई है। मृतकों में पति-पत्नी हैदराबाद के रहने वाले थे जबकि एक अन्य आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाला था। नगर के गांधीनगर निवासी व आंध्र बैंक के रिटायर्ड मैनेजर गौतम बुद्ध-शिवलीला की बेटी दिव्या का विवाह 2007 में अमेरिका में रह रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर व घटकेसर सिंगागुपर टाउनशिप निवासी गविनी राजू के साथ हुआ था। बाद में दिव्या पति के साथ अमेरिका पहुंचकर वहां नौकरी करने लगी। उनकी एक बेटी रिया (7) है। दंपती टेक्सास के शानियामटो से ट्रांसफर होकर डेलास आए थे। डेलास में उनका एक दोस्त प्रेमनाथ जो मूल रूप से आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाला था। प्रेमनाथ ने ही राजू दंपत्ति को अपने घर पर रहने की सुविधा दे रखी थी। गविनी राजू वेल्स फॉर्गो बैंक में काम करता था जबकि दिव्या नेशनल इंश्योरेन्स कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। पिछले कुछ समय से ये दंपत्ति डेलास के निकट फ्रिस्को शहर में अपने खुद का मकान बनवा रहे थे। रविवार होने से बेटी रिया को डांस क्लास में छोड़कर राजू दंपती प्रेमनाथ के साथ कार से अपने निर्माणाधीन मकान देखने गए। वापसी के दौरान स्कूल जोन होने से एक जंक्शन के पास उन्होंने अपनी कार की रफ्तार कम की, लेकिन तभी पीछे से तेज रफ्तार के साथ पहुंची एक अन्य कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। भारतीय समयानुसार रविवार शाम 7 बजे हुए इस हादसे में ड्राइविंग सीट पर सवार दिव्या सहित तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। फ्रिस्को पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कार चलाने वाला नाबालिग था। गविनी राजू के दोस्तों के जरिए हैदराबाद में रह रहे दिव्या और राजू के माता-पिता को घटना की सूचना मिली।