विश्व के 60 से ज्यादा देशों में फैला कोरोना वायरस, अबतक तीन हज़ार लोगों की मौत
02 Mar 2020
740
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का ख़तरा लगातार है. अब यह विश्व के 60 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. फ्रांस ने रविवार को विश्व प्रसिद्ध लौवर संग्रहालय बंद कर दिया क्योंकि पश्चिमी यूरोप में अपने पर्यटन उद्योग ने खतरा पैदा कर दिया है. वायरस की चपेट में आने से अब तक कम से कम 3,000 लोगों की मौत हुई है. दुनियाभर के बाजार भी मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. आंकड़ों की माने तो दुनिया भर में 88,000 से अधिक संक्रमित हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड ने रविवार को कोरोना वायरस से पहली मौत की सूचना दी, जबकि डोमिनिकन गणराज्य और चेक गणराज्य तक अब यह वायरस पहुंच चुका है. इतालवी अधिकारियों का कहना है कि देश में संक्रमित लोगों की संख्या केवल 24 घंटों में 50 फीसदी बढ़कर से 1,694 हो गई है और पांच की मौत हो गई है. फ्रांस ने रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या बढ़ाकर 130 हो गई है. प्रमुख अमेरिकी एयरलाइंस ने मिलान के लिए उड़ानों को निलंबित करना शुरू कर दिया है. इटली में अर्थव्यवस्था का 13 फीसदी पर्यटन से आता है. यहां कला संग्रहालयों, पुरातात्विक स्थल और वास्तुशिल्प खजाने मौजूद हैं. 5.6 प्रतिशत से अधिक अमेरिकी हर साल इटली जाते हैं. अन्य देशों की बात करें तो ईरान, इराक और दक्षिण कोरिया ने भी संक्रमण की संख्या में वृद्धि हुई है. संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली मौत के साथ मामले 74 पार हो गए. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वह एक आपातकालीन कोष से 15 मिलियन डॉलर जारी कर रहा है ताकि नाजुक स्वास्थ्य प्रणाली में मदद की जा सके. चीन जहां इस वायरस का प्रकोप शुरू हुआ, रविवार को पिछले 24 घंटों में 573 पर नए मामले सामने आये हैं. दक्षिण कोरिया ने 210 अतिरिक्त मामलों और दो और मौतों की सूचना दी है.