पाक का दोस्त चीन फिर उठा सकता है कश्मीर का मुद्दा

 02 Mar 2020  707

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आतंकवाद को पनाह देने के कारण पाकिस्तान भले ही अलग-थलग पड़ चुका है, बावजूद उसके उसे अपने दोस्त चीन पर भरोसा है कि वह कश्मीर मामले को फिर से उठाने में मदद करेगा. बता दें कि इस बार मार्च होने जा रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की बैठक की अध्यक्षता चीन करने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत के लिहाज से यह मुश्किल समय हो सकता है. बीजिंग के स्थायी प्रतिनिधि झांग जून सोमवार को अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर से भारत द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद चीन यूएनएससी की अध्यक्षता संभाल रहा है. 15 सदस्यों वाले यूएनएससी में अध्यक्षता बारी- बारी हर देश को दी जाती है. इसके पांच स्थायी और 10 गैर-स्थायी सदस्य है. भारत में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का मुद्दा वैश्विक मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में हुए दंगों ने भी वैश्विक मीडिया का ध्यान आकर्षित किया है. सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली ने पिछले कुछ दिनों में यूएनएससी सदस्यों के साथ बातचीत तेज कर दी है. पिछले साल अगस्त से चीन ने कश्मीर का मुद्दा अगस्त और जनवरी में दो बार उठाया है, हालांकि उसे इस मुद्दे पर अन्य सदस्यों का समर्थन नहीं मिल पाया. इस साल जनवरी में चीन ने पाकिस्तान के इशारे पर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था लेकिन बहुमत न मिलने कारण वह विफल रहा था. फ्रांस और अमेरिका के अलावा, चीन के प्रयास को विफल करने के लिए यूके, रूस और जर्मनी भी भारत की तरफ खड़े हो सकते हैं. अगस्त के बाद तीसरी बार बीजिंग ने जनवरी के मध्य में यूएनएससी की बैठक में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था.