तुर्की के ड्रोन हमले में 19 सीरियाई सैनिकों की मौत
03 Mar 2020
852
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सीरिया के इदलिब प्रांत में तुर्की की तरफ से किये गए ड्रोन हमलों में सीरिया के कम से कम 19 सैनिकों की मौत हो गई. मानवाधिकार निगरानी संस्था ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तुकीर् ने ड्रोन हमलों से सीरिया के जबल-अल-ज़ाविये और अल-हमदिये शिविर में सीरियाई सेना के सैन्य ठिकानों पर हमला किया। ब्रिटेन आधारित मानवाधिकार संस्था के अनुसार पिछले 72 घंटों में तुर्की की तरफ से इसी तरह के हमलों में सीरियाई सरकार के करीब 93 सैनिकों और सरकार समर्थक लड़ाकुओं की मौत हो गयी है। इससे पहले एक समाचार एजेंसी ने बताया था कि सीरियाई सेना ने इदलिब में तुकीर् के तीन ड्रोन मार गिराये है और तुर्की ने सीरिया के दो लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया है।तुर्की के रक्षा रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने कहा कि तुकीर् का एकमात्र लक्ष्य आत्मरक्षा के अधिकार के तहत इदलिब में सीरियाई सैनिक और समर्थक है। उन्होंने कहा कि सीरिया के समर्थन करने वाले रूस से तुकीर् नहीं लड़ना चाहता है। उन्होंने रूस से अनुरोध किया है वह सीरिया सरकार से बात करें और इदलिब में हो रहे संघर्ष को रोकने के लिए बोले।