कोरोना ने दुनियाभर में अबतक 3496 लोगों की ली जान
07 Mar 2020
755
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस ने मौत का तांडव जारी रखा है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दुनियाभर में अबतक 3496 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 102,231 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है. अकेले चीन में ही अबतक 3,070 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां कोरोना के पीड़ितों की संख्या भी 80,651 हो गई है. वर्ल्डओमीटर डॉट इंफो वेबसाइट के मुताबिक अबतक दुनियाभर में 57,619 पीड़ितों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. चीन के बाद इटली में कोरोना से सबसे अधिक 197 मौतें हुई हैं. इटली में शुक्रवार को 49 लोगों की मौत हो गई. साथ ही यहां 4,636 कोरोना वायरस पीड़ित पाए गए हैं. साथ ही इटली में 462 कोरोना पीड़ितों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में अबतक 96 देश आ चुके हैं. शुक्रवार को एशियाई देश भूटान में भी कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. वहीं, ईसाइयों के पवित्र शहर बेथलेहम में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद वहां आपातकाल घोषित कर दिया गया है.इटली के बाद ईरान में कोरोना के चलते सबसे अधिक 124 लोगों की मौत हुई है. वहीं यहां 4,747 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. यहां 913 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अमेरिका में भी अबतक कोरोना वायरस से 16 लोगों की मौत हो गई है. फ्रांस में भी कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है. जापान और डायमंड प्रिसेज क्रूज पर क्रमशः 6-6 लोगों की मौत हुई है. वहीं भारत में अबतक 31 कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं. वहीं तीन लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.