कोरोना के खौफ से न्यूयॉर्क लगी इमरजेंसी
09 Mar 2020
733
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस ने लगातार दुनिया में खौफ फैला रखा है. अमेरिका के न्यूयोर्क में इसी खौफ की वजह से इमरजेंसी तक लगा दिया गया है. बता दें कि न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कूमो ने कहा कि स्थानीय लोगों को बचाने के लिए आपातकाल की घोषणा की गई है. एक हेल्पनाइन नंबर जारी किया गया है. इसी के साथ स्थानीय लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. एंड्रयब कूमो ने ये कहा है कि सेनेटाइजर जैसे वस्तुओं की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नजर रखने के लिए भी सरकारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. बताते चलें कि न्यूयॉर्क में कोरोना के अब तक 89 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीमारी से अब तक तकरीबन 3466 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं हाल ही आई रिपोर्ट में इस वायरस की चपेट में तकरीबन एक लाख से ज्यादा आ चुके हैं. भारत में अब तक इसके 31 केस सामने आए हैं. इसको देखते हुए सरकार ने कोरोना वायरस की जांच के लिए 52 और सैंपल कलेक्शन के लिए 57 लैब बनाए गए हैं. जिसकी पूरी लिस्ट भारतीय आसुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने सैंपल कलेक्शन लैब को दिया है. गौरतलब है कि अमेरिका के आधे से अधिक राज्यों में कोरोनावायरस का प्रभाव देखा जा रहा है. अमेरिका के एक प्रभावशाली इस्राइल समर्थक गुट एआईपीएसी ने बताया कि यहां आयोजित इसके वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए दो लोगों में इसकी पुष्टि हुई है.