ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री कोरोना की चपेट में
11 Mar 2020
749
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कहते हैं कि जब कोई बड़ी बीमारी आती है तब वह कोई भेदभाव नहीं करती. आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के नाम से ही कांप रही है, ऐसे में ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री और कंजर्वेटिव सांसद नदीन डॉरिस के कोरोना वायरस टेस्ट के पॉजिटिव होने की खबर है. ख़बरों के अनुसार सांसद नदीन डॉरिस ने कहा कि उन्हें सभी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है और उन्हें घर में आइसोलेशन में रखा गया है. ब्रिटेन में कोरोना से अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 382 मामले सामने आये हैं. नदीन डॉरिस पिछले गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ डाउनिंग सेंट में एक बैठक में भी शामिल हुई थीं. उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने विस्तृत संपर्क ट्रेसिंग शुरू कर दी है और विभाग और मेरा संसदीय कार्यालय उनकी सलाह का बारीकी से पालन कर रहे हैं. इस खबर के सामने आने के बाद डोरिस ने जल्द उबरने की शुभकामनाओं के लिए लोगों का धन्यवाद किया.