कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या हुई 4299
11 Mar 2020
845
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक दुनिया भर के 4200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही एक लाख 19 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. भारत में भी अभी तक कोरोना के 62 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे बुरी हालत चीन के बाद इटली हो गई है. जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से 631 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में 10,149 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बता दें कि दुनियाभर में अबतक कोरोना के 119,226 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 4299 लोगों की मौत हो चुकी है, और 48,357 लोग अभी भी संक्रमण से जूझ रहे हैं. जिनमें से 5,747 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. कुल 66,569 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. चीन में अबतक कोरोना के 80,778 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 3,158 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां 61,493 लोगों इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. हालांकि, अभी भी 16,127 लोगों कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. इनमें से 4,492 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इटली के बाद ईरान कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. जहां अबतक 8,042 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनमें से 291 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी यहां 5,020 लोग कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं.