कोरोना से बचने के लिए ट्रंप ने कहा नमस्ते

 13 Mar 2020  816

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक ने हाथ मिलाने के बजाये नमस्ते करना उचित समझा। बता दें कि  हाल ही में भारत आए अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत नमस्ते ट्रंप से किया गया था, अब भारत से लौटने के बाद भारत के नमस्ते ट्रंप का का असर उन पर दिख रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वाशिंगटन की यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने गुरुवार को यहां व्हाइट हाउस में नमस्ते कह कर एक दूसरे का भारतीय परंपरा से अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते यह जरूरी है। ओवल हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय) में पत्रकारों से पूछा कि वे कैसे एक दूसरे का अभिवादन करेंगे, तब ट्रंप और भारतीय मूल के वराडकर ने हाथ जोड़ कर एक दूसरे को नमस्ते किया। ट्रंप ने कहा कि आज हम हाथ नहीं मिलाएंगे। हम एक दूसरे को देख कर कहेंगे कि हम क्या करेंगे। आप जानते हैं इससे थोड़ा अजीब एहसास होगा। जब एक अन्य पत्रकार ने पूछा कि क्या वे हाथ मिलाएंगे, तब वराडकर ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया और पत्रकारों को दिखाया कि कैसे वह राष्ट्रपति का अभिवादन करेंगे। ट्रंप ने भी हाथ जोड़कर नमस्ते किया।