चीन ने अमेरिका पर लगाया कोरोना वायरस फ़ैलाने का आरोप
14 Mar 2020
820
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस ने जिस तरह मौत का तांडव जारी रखा है उससे हर तरफ कोहराम सा मचा हुआ है. ऐसे में चीन ने एक गंभीर आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस अमेरिका ने पैदा किया है. बता दें कि चीन का कहना है कि उसे नुकसान पहुंचाने के पीछे अमेरिका का हाथ हो सकता है. चीनी कूटनीतिज्ञ झाओ लिजियन के एक ट्वीट के बाद इस पर सोशल मीडिया में चर्चा बढ़ गई है.चीन ने आरोप लगाया है कि अमेरिका कोरोना का डर दुनियाभर में फैला रहा है. सोशल मीडिया पर लड़ाई लड़ रहे झाओ को चीनी जनता का खूब समर्थन मिल रहा है. यहां तक कि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन का दावा है कि अमेरिकी सेना अक्टूबर 2019 में वुहान, मध्य चीन के हुबेई प्रांत में कोरोनो वायरस लायी थी. उन्होंने दावा किया कि एक शीर्ष अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी ने कुछ मृत फ्लू रोगियों पर कोरोनोवायरस संक्रमण का पता लगाया था. झाओ ने अमेरिका से इस पर और खुलासा करने का आग्रह किया है. ग्लोबल टाइम्स के अनुसार यह भी दावा किया जा रहा है कि कोरोनोवायरस का स्रोत अभी भी स्पष्ट नहीं है और यह भी हो सकता है कि अमेरिका में यह वायरस पहले सामने आया था क्योंकि अमेरिका में 2019 में 37,000 अमेरिकियों की मौत आम फ्लू से हुई थी.