स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज भी कोरोना की चपेट में

 16 Mar 2020  704

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पत्नी सोफी ट्रुडो के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज भी कोरोना की चपेट में आ गई है. कोरोना जांच की उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बता दें कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या के मामले में स्पेन ऐसा देश है जहां सबसे अधिक मौत हुई हैं. स्पेन में कोरोना वायरस के अबतक कुल 6,391 मामले सामने आए हैं, इनमें से 196 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 5,678 लोग अभी भी इस वायरस का दंश झेल रहे हैं. इनमें से 272 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. स्पेन में सिर्फ 517 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किया गया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्पेन ने शनिवार देर रात देश को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान भी किया है. स्पेन की सरकार की ओर से जारी एक बताय में कहा गया है कि प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और उनकी पत्नी बेगोना गोमेज ठीक है और वह अपने आधिकारिक आवास पर हैं.