अमेरिका ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन का किया दावा

 17 Mar 2020  806

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अमेरिका ने कोरोना वायरस को मात देने की तैयारी कर ली है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका में कोरोना वैक्सीन इंसानों पर प्रयोग सफल हो रहा है. उन्होंने कहा है कि इस वैक्सीन का प्रयोग इंसानों पर किया गया और इसके प्रयोग के बाद कोराना के इलाज के संकेत मिल रहे हैं. गौरतलब है कि दुनियाभर में अबतक 7,171 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 182,605 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और इनकी संख्या अबतक 129 हो गई है, इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है और 114 लोग अभी भी कोरोना की मार झेल रहे हैं. भारत में अबतक इलाज के बाद कोरोना के 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके विपरीत अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है, यहां पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की जान गई है इसकी के साथ ये आंकड़ा बढ़कर 91 हो गया है. अमेरिका में अबतक कोरोना के 4,708 मामले सामने आए हैं. जिनमें से सिर्फ 74 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा सका है, बाकी के 4,543 लोगों का इलाज अभी भी जारी है इनमें से 12 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हम वैक्सीन बनाने पर तेजी से काम कर रहे हैं. हमने इसके पहले चरण का काम पूरा कर लिया. ट्रंप ने कहा कि, इसको हमने इंसानों पर प्रयोग कर के देखा है. इसके अच्छे संकेत मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह इतिहास में सबसे तेज वैक्सीन डेवलपमेंट में से एक है और जल्दी ही हमें कोरोना पर अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.