सऊदी अरब की सभी मस्जिदों में जुमा समेत सभी मुख्य नमाजों पर रोक
18 Mar 2020
819
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का खतरनाक असर दुनिया के अनेक धार्मिक स्थलों पर भी पड़ा है. बता दें कि मुसलमानों के पवित्र तीर्थ स्थल सऊदी अरब की सभी मस्जिदों में जुमा समेत सभी मुख्य नमाजों को रोक दिया गया है. इसी के साथ फिलहार मक्का और मदीना की मुख्य मस्जिदों में ही जुमा की नमाज अदा की जाएगी. बताया जा रहा है कि ये पहली बार है जब सऊदी अरब की मस्जिदों में जुमा की नमाज को रोका गया है. सऊदी अरब ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा. चीन को छोड़कर अन्य देशों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. दुनियाभर में अबतक कोरोना के 198,517 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से अबतक 7,988 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में कोरोना संक्रमितों के मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां अबतक 2,503 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में कोरोना के अबतक 31,506 मामले सामने आए हैं.वहीं चीन में मरने वालों की संख्या 3,237 हो गई है. चीन में कोरोना के अबतक 80,894 मामले सामने आए हैं. ईरान में अबतक 988 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अमेरिका में भी मरने वालों की संख्या 115 हो गई है. अमेरिका में अबतक कोरोना के 6,513 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के सभी 50 राज्यों में कोरोना का वायरस फैल चुका है.