कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरनेवालों की संख्या पहुंची 9000

 19 Mar 2020  768

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. इसकी चपेट में आकर मरनेवालों की संख्या करीब 9000 तक पहुंच गई है. वुहान शहर से निकल कर अब ये खतरनाक कोविड-19 दुनियाभर के 176 देशों में फैल चुका है. चीन को छोड़कर अब बाकी दुनिया के बाकी देश इस वायरस से सबसे ज्यादा परेशान है. दुनियाभर में जहां 221,891 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं वहीं इटली में इस वायरस ने ऐसा तांडव मचाया है कि रेल, हवाई,और सड़क यातायात पूरी तरह से थम गया है. लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. स्कूल-कॉलेज, बाजार शॉपिंग मॉल सब बंद हैं. चीन के बाद इटली ही ऐसा देश है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इटली में अबतक कोरोना के मामलों की संख्या 35,713 हो गई है. सबसे बुरे हालात तो ये हैं कि इनमें से इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी कम है. यहां इलाज के बाद कुल 4,025 लोग ही ठीक हुए हैं, और 2,978 लोग मौत की नींद सो गए. पीड़ितों में से भी 2,257 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, इनमें से कब किसकी मौत हो जाए कोई नहीं जानता. वुहान से फैले इस वायरस पर चीन ने पूरी तरह से काबू पा लिया है ये बात कहना बेमानी होगी, लेकिन चीन ने कुल 90,00 पीड़ितों में से 70,420 को इलाज के बाद नई जिंदगी दी है. कोरोना के आगे बेवस चीन भी अपने 3,245 नागरिकों की जान नहीं बचा सका. यहां भी 2,274 लोग अभी भी गंभीर हालत में है जिनमें से किसी को भी, कभी भी मौत गहरी नींद सुला सकती है. चीन और इटली के बाद जानलेवा कोरोना ने सबसे अधिक ईरान में तांडव मचाया है. यहां अबतक 17,361 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 1,135 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी 10,516 लोगों जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे है. ईरान ने तमाम कोशिशों के बाद इलाज के बाद अपने 5,710 नागरिकों को बचा लिया है.