इटली में कोरोना से मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर 3405

 20 Mar 2020  820

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस से इटली में गुरुवार को मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर 3405 हो गई है। जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 41,000 से अधिक हो गई है। इटली के अलावा जर्मनी, ईरान और स्पेन में हर एक देश में 15,000 से अधक मामले दर्ज किए गए हैं। अमेरिका में भी 13,000 ले अधिक मामले दर्ज हुए हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने घोषणा की है कि उनके देश में अप्रैल के अंत तक सभी विज्ञान, संस्कृति और कला सहित सभी बड़े कार्क्रम रद्द कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि घातक कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी और अब यह विश्व के प्रमुख शहरों में फैल रहा है। कई देशों में यत्रा पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं और स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।